Coronavirus India Update: Vaccine संबंधी गठबंधन Covax में शामिल हुआ China | वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 313


China, which has at least four coronavirus vaccine candidates in the last stage of clinical trials, said Friday it is joining an international initiative to distribute COVID-19 vaccines to countries worldwide known as COVAX, a move that may help the country find an international market for its coronavirus shots.

कोरोना वायरस के टीके संबंधी गठबंधन कोवैक्स में अब चीन भी शामिल हो गया है। चीन में कोरोना वायरस के टीके के तीन उम्मीदवार क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में है। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश ने गठबंधन का सह-नेतृत्व कर रहे ‘गावी'' के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए. शुरुआत में, चीन गठबंधन में शामिल होने पर सहमत नहीं था। वो गठबंधन में शामिल होने की अंतिम सीमा तक इसमें शामिल नहीं हुआ था।
#Coronavirus #Covax #WHO #OneindiaHindi